बोईसर शहर के तबलिग ए जमात द्वारा 2 दिवसीय इज्तेमाअ का आयोजन किया गया था जिसमे पूरे बोईसर सूबे से मुसलमान शिरकत किए और इज्तेमा को शांति पूर्वक संपन्न किया गया।
आप को बता दे के यह इस्तेमा बोईसर शहर के जूडियो शो रूम के बगल में तबलिग ए जमात द्वारा रखा गया था जो की २५ तारीख से २६ तारीख ले लिए आयोजन किया गया था जिसमे मुसलमानो की काफी भीड़ देखने मिली और मुसलमानो को धर्म के बारे में काफी कुछ सीखने मिला।
जानकारी के मुताबिक इस्तेमा से कई जमाते रवाना हुई है कई लोगो ने इस्तेमा में लोगो की खिदमत के लिए खाने पीने का मुफ्त इंतजाम किया गया था और 2 बच्चो का निकाह भी इस्जतेमा में किया गया।
जिसके बाद दुवा कर के इज्तेमा का शांति पूर्वक संपन्न हुवा।