पालघर। 28 दिसंबर 2023 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नागपुर में कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन आयोजित किया गया है। यह सम्मेलन महाराष्ट्र कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं के लिए खुशी का विषय माना जा रहा है।ज्ञात हो कि इस महासम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी सहित देश भर से कांग्रेस पार्टी के सैकड़ो वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल की देखरेख में तथा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले की अध्यक्षता में यह सम्मेलन आयोजित किया गया है । इस दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात, मुकुल वासनिक, पूर्व मुख्यमंत्री अशोकराव चव्हाण, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार आदि सहित महाराष्ट्र के अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
इस महासम्मेलन में पालघर जिले से अधिक से अधिक संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हों इसके लिए कांग्रेस के पालघर जिला प्रभारी यशवंत सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे पालघर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रफुल पाटिल की अध्यक्षता मे रविवार को पालघर के कांग्रेस भवन मे एक बैठक आयोजित की गयी ।इस बैठक मे पालघर जिला से अधिक से अधिक कांग्रेसजनों को इस महासम्मेलन मे जाने की अपील की गयी।इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अविश रावत, प्रदेश प्रतिनिधि एड. सुधीर जैन, पालघर जिला कार्याध्यक्ष मधुकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष एकनाथ वेखंडे, जिला महासचिव रामप्रकाश निराला, एड.मनोज दांडेकर, कैलाश पाटिल व प्रहलाद सावंत,वाड़ा तालुका अध्यक्ष दिलीप पाटिल,पालघर तालुका महासचिव किरण (अप्पा)पाटिल आदि सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।