देश विदेश में खुशियों की लहर
पालघर जिल्हा के बोईसर शहर में भी 22 जनवरी को जशन और उत्साह का माहौल रहा और पुरे शहर को भगवा झंडा लगाकर सजाया गया
जिल्हा परिषद सदस्य महेंद्र भोणे अपने सहयोगियों, कांती बिरहाडे, टाइगर ग्रुप पालघर जिल्हा अध्यक्ष वन्देश भोणे, राम गुप्ता, कमलेश चौहान, रविंद्र वर्मा , उदय वाल्मीकि व सभी सहयोगियों के साथ भक्तो को प्रसाद वितरण किया। भैयापाडा में पूर्ण सडक पर महिला और पुरुष ने दीप जलाकर आकर्षक रौशनी की गई और श्रद्धालुऔ ने भजन कीर्तन किए
वही राम भक्तो ने हर गली मोहल्ले में घरों के आगे बाजार, कॉलोनी के आने जाने रास्ते, मुख्य सड़कों के आजू बाजू रंगोली बना कर फटाके फोडकर, और दिए जलाकर दिवाली मनाई गई
इसके अलावा बोईसर में अलग अलग जगहों पर प्रभु राम की जयघोष की गूंज के साथ शोभायात्रा निकली गई जिसमे शेकड़ो लोग शामिल हुए