शिवसेना व आधार प्रतिष्ठान की तरफ भव्य मेरॉथान का आयोजन होगा सम्पन्न

बोईसर शिवसेना आधार प्रतिष्ठान की तरफ से आने वाले एक सितम्बर के दिन सुबह छह बजे एक विशाल मैराथन 2024 का आयोजन, किया गया लोगो जनजागृति करने हेतु 'स्वच्छ बोइसर, हरा-भरा बोइसर' के संदेश दिया गया हैं जिसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया है। वही बोइसर: शिवसेना की ओर से मैराथन का आयोजन, 'स्वच्छ बोइसर, हरा-भरा बोइसर' के संदेश के साथ।
शिवसेना और आधार प्रतिष्ठान द्वारा बोइसर में एक विशाल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। शिव सेना नेता जगदीश धोड़ी व समाज सेवक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया हैं जिनका मुख्य उद्देश्य 'स्वच्छ बोइसर, हरा-भरा रखने संदेश देते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करना है वही मेरॉ थान मे विविध वर्ष के बच्चे महिला पुरुष भाग लेंगे जिसमें - 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए 3 किलोमीटर की दौड़ लगानी हैं- 17 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए 6 किलोमीटर की दौड़ना हैं - 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए 4 किलोमीटर की दौड़ के साथ 
नौजवान यंग खुला गट महिला पुरुष को (9 किलोमीटर) दौड़ लगाना है 
 मेंरॉथान
Previous Post Next Post