बोईसर तारापुर एमआईडीसी में यू एस एफ डी ए के दौरे से मचा हड़कंप, कई फार्मा सिटकल कंपनीयो के मालिक कंपनी में ताला लगाकर हुए नौ दो ग्यारह

विकास सिंह/ उमाकांत भारती
पालघर: पालघर जिले के बोईसर तारापुर एमआईडीसी स्थित में  फार्मास्युटिकल दवा कंपनियो में  यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) की टीम के दौरे से हड़कंप मच गया है जिससे सम्पूर्ण तारापुर में दवा बनाने वाली कुछ कंपनियों के मालिक ( US FDA)  के अधिकारियों के डर से अपनी कंपनी में ताला लगाकर नौ दो ग्यारह हो गए है दर असल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित भारत से अमेरिका US मार्केट में सप्लाई की जाने वाली दवाइयों में कुछ संदिग्ध सब्सस्टैंस पाए जाने की वजह से भारत के  गुजरात जी आई डी सी, वापी,तारापुर एम आई डी सी सहित अन्य अलग अलग औद्योगिक क्षेत्र में नाना प्रकार की दवा बनाने वाली फार्मा सिटिकल कंपनीयो में दौरा करने से हड़कंप मचा हुवा है देखा जाय कुछ फार्मा सिटीकल कंपनियो के मालिक  ताला लगाकर भाग गए है साथ ही  मानक दंड नियमो का उलंघन करने से  गड़बड़ी पाए जाने पर  कंपनी मालिक US FDA के अधिकारियों के साथ हाथ मिलाने के लिए  हिला हवाली मे जुट गए है 


Previous Post Next Post