Selfie point: भीमनगर में सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया ।

बोइसर ग्रामपंचायत अंतर्गत भीमनगर में सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया । इस सेल्फी पॉइंट की स्थापना का उद्देश्य हमारे गांव के मूल नाम को पुनर्जीवित करना, पर्यटन संभावनाओं को बढ़ावा देना और जगह की समृद्ध जैव विविधता का संरक्षण करना।

इस अवसर पर सरपंच दिलीप घोड़ी, उप सरपंच नीलम संखे, सदस्य उषा चंद्रकांत जाधव, सदस्य अजय ठाकुर, सुरेश शांताराम जाधव बसपा पालघर जिल्हा अध्यक्ष,शिवसेना बोईसर शहर अध्यक्ष मुकेश पाटिल, समाजसेवक राजू जाधव आदि उपस्थित रहे। 



Previous Post Next Post