भाजपा के नए युवा नेता सुगम ओमप्रकाश सिंग (राहुल सिंग) का किया स्वागत

भाजपा के भरत राजपूत द्वारा सुगम ओमप्रकाश सिंग (राहुल सिंग) को जिल्हा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में गुलदस्ता देकर स्वागत किया। भाजपा भरत राजपूत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भाजपा के नये युवा नेता सुगम ओमप्रकाश सिंग (राहुल सिंग) को मुलाकात के दौरान फूलों का गुलदस्ता व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। 

जिल्हा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भाजपा नेता सुगम ओमप्रकाश सिंग (राहुल सिंग) का स्वागत भाजप महेंद्र भोने में अंग वस्त्र व गुलदस्ता देकर समानित किया। भाजपा युवा नेता सुगम सिंग ने युवाओं से कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो हर कदम पर सबके साथ व सबका विकास की बात करती है। आप सबो को पार्टी के हित मे एक साथ खड़े रहना होगा।

Previous Post Next Post