बोईसर-पालघर पत्रकार संघ द्वारा "दर्पणकार" की जयन्ती पर सुहास म्हात्रे व चैतन्य वर्तक को विशेष जीवन रक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया।

पालघर जिले में पत्रकारिता व सामाजिक कार्यों में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पत्रकार संगठन बोईसर-पालघर पत्रकार संघ(रजि.) द्वारा शनिवार 6 जनवरी 2024 को"दर्पणकार" आचार्य स्व.बालशास्त्री जाम्भेकर की जयन्ती (पत्रकार दिन) पालघर जिले के बोईसर शहर अंतर्गत पानी टांकी के पास स्थित टीमा हॉल में गणमान्यों व पत्रकारों की विशेष उपस्थिति में समाज के लिए मिशाल बने सुहास म्हात्रे व चैतन्य वर्तक को विशेष जीवन रक्षक पुरस्कार से सम्मानित करते हुए मनाई गई।बतादें कि गत वर्ष जुलाई माह की 05 तारीख को भयंकर बरसात से भरे  पानी के बीच माहिम के समीप फणसभाट में दोपहर साढ़े तीन बजे ट्यूशन जा रही एक सात वर्षीय बच्ची बिजली का तार टूट जाने के कारण उसमें दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गई।तभी साथी बच्चो की आवाज सुहास म्हात्रे व चैतन्य वर्तक ने सुनी तो दोनों  तत्काल मौके पर पहुंचे और बिजली का फ्यूज निकाल कर तुरंत बच्ची को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था जिससे बच्ची की जान बच पाई थी।इसी लिए बोईसर-पालघर पत्रकार संघ द्वारा उन्हें मान्यवरों के हाथों विशेष जीवन रक्षक पुरस्कार-2023, शॉल, श्रीफल,प्रशंसापत्र, स्मृति चिन्ह तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट  व पत्रकारों आदि का टीमा की मेन गेट से कार्यक्रम स्थल तक सी.टी.ई.एस.इंग्लिश  मीडियम स्कूल,चित्रालय की छात्राओं द्वारा लेजिम के साथ स्वागत करते हुए की गई तथा वहीं सभागृह में सर्वप्रथम मान्यवरों के शुभ हाथों से दर्पणकार स्व.बालशस्त्री जाम्भेकर के फोटो पर माल्यार्पण व  पुष्पहार अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।इस दौरान सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट मौन रखकर जम्मू कश्मीर  के राजोरी-पुन्छ मे आतंवादी हमलों मे शहीद हुए देश के जवानो और नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई । इस मौके पर सी.टी.ई.एस. इंग्लिश मीडियम स्कूल,चित्रालय-बोईसर के विद्यार्थियोंने द्वारा ईश प्रार्थना, स्वागत गीत तथा "याला जवाबदार कौन?" नामक पथ नाट्य, व्यसन मुक्ति तथा अमलीय पदार्थ सेवन पर विशेष जनजागृति की गई। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में पालघर  जिला के अपर जिलाधिकारी भाऊसाहब फटांगरे व बोईसर पुलिस थाना के प्रभारी राष्ट्रपति  पदक प्राप्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शिरीष पवार, अग्निशमन केन्द्र तारापुर के सहायक अधिकारी प्रदीप  राऊत, कोकुयो केम्लिन लि.के महाप्रबन्धक (एच आर) अजीत राणे, विश्वास फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी डा.विश्वास वलवी, विराज उद्योग समूह के दीपक भावे, अक्री ऑर्गेनिक प्रा.लि.के प्रबंधक रवि भावसर, बोईसर के पूर्व सरपंच काशीराम वलवी, समाजसेवी अरविंद सिंह क्षत्रिय, हनुमान सिंह, रामनरेश यादव,जयंती महतो, प्रदीप सिंह मास्टर, अनिल सिंह, इकरार अहमद सिद्दीकी, बी.बी.सिंह, सुभाष पाण्डेय, विजय शंकर तिवारी, दिनेश पाठक, तुलसीराम केवट, जिल्लेदार वर्मा, संजय बारी, सोनू पाण्डेय, प्रमोद दवणे, देवीदत्त पोखरिया, विकास शुक्ला, विष्णुदेव पाण्डेय, सपना प्रभु, सहित वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवारी, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, ए.के.पाण्डेय, दुर्गेश पाठक, संजय बहादुरे, अनिल भोवड,  विकास सिंह, अरुण यादव, शेरबानो शेख समेत अनेक गणमान्य लोगों का पत्रकार संघ द्वारा स्वागत किया गया।इस दौरान  मुख्य अतिथि पालघर के अपर जिलाधिकारी भाऊसाहेब फटांगरे ,थाना प्रभारी शिरिष पवार,कोकुयो केम्लिन लि. के महाप्रबंधक(एच आर)अजीत राणे,अग्नि शमन केंद्र के सहायक अधिकारी  प्रदीप राऊत,समाजसेवी डॉ.विश्वास वलवी तथा सत्कार मूर्ति सुहास म्हात्रे ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का प्रस्ताविक महासचिव मोहन म्हात्रे ने किया तथा संघ के अनवरत कार्यों का लेखा जोखा सचिव निलेश नगरकर ने प्रस्तुत किया। वहीं कार्यक्रम का सफल सूत्र संचालन(राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार  प्राप्त प्रा.संजय घरत द्वारा किया गया। बोईसर-पालघर पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवरों  के प्रति आभार व्यक्त किया और स्नेह भोजन करने का आग्रह करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।इस अवसर पर बोईसर-पालघर पत्रकार संघ के कार्याध्यक्ष जयप्रकाश पाटील, उपाध्यक्ष प्रमोद गजभिए, भूपनारायण शुक्ला व प्रवीण पाटील, सचिव ओमप्रकाश द्विवेदी, सहसचिव दीपक निराला, अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मंगेश नगरकर, सहकोषाध्यक्ष जयप्रकाश जयसवाल, कार्यकारिणी  सदस्य मृत्युंजय पाण्डेय, संगीता शाह, नीता राऊत, अमित दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अग्निशमन दल की ओर से विभिन्न प्रकार से लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए सभी उपस्थित जनों के समक्ष डेमो प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
Previous Post Next Post