बोईसर मे दिपांकर फाईन कॅप इन्व्हेस्टमेंट प्रायव्हेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के बुरे दिन लगभग सुरू होते नजर आ रहे हैं बोईसर मे करीब सात हजार से अधिक निवेशक ग्राहको को अपने जाल में फसाकर करोडो रुपये का इन्व्हेस्टमेंट करवाके समय पर ग्राहको का पैसा वापस न करके उनको चेक देने के बहाने अपना बोरीया बिस्तर समेट कर ग्राहको के साथ धोखा धडी कर नौ दो ग्यारह होने फिराक मे लक्षण देखने को मिल रहा है एक रिपोर्ट के मुताबित
दिपांकर कंपनी के इतने बुरे दिन चल रहे बोईसर मुंबई अंधेरी मे स्थित आफिस मे काम कर रहे कामगारो का पगार तीन से चार महिने का बकाया रखा गया है अब समझ सकते हैं कंपनी को अपना बोरीया बिस्तर समेटने अब ज्यादा दिन समय नहीं लगेगा बोईसर मे कुछ महिने से दीपांकर ब्रांच के बाहर इन्व्हेस्टमेंट करने वाले ग्रहको का पैसा समय पर 10% व्याज के देने के बजाय ग्राहको से लिये पैसे दिपाकर कंपनी को रिटर्न करने मे पासिने छूट रहे हैं दर रोज ग्राहको द्वारा हंगामा करते देखने को मिल रहा है जिसका एक ताजा नजारा बिते दिन दोपहर को देखने को मिला राहुल राय नामक एक ग्राहक द्वारा दिपांकर कंपनी के बारे मे चौकाने खुलाशा किया है व्यक्ती ने बताया कंपनी ने हमसे तीन लाख रुपये अधिक 10% व्याज दर देने के नाम पर जमा करवाके आज उनके द्वारा जमा लिये गये पैसा का व्याज देने के बजाय उनके द्वारा लगायें गये पैसे को रिटर्न न करके बेइमानी पर उतर कर उनके पैसे अपना डल्ला मार रही है जिसमे करीब हजारो ग्राहको को गुमराह करके जगदीश भुते नामक व्यक्ती द्वारा दिपांकर कंपनी बोईसर ब्रांच मे उनके मेहनत के पैसे को इन्व्हेस्टमेंट करवाके दिपांकर कंपनी से बडी रकम दलाली एठ कर रोटिया सेकने का काम किया जा रहा है वही एक अर्थतज्ञ व्यक्ती ने बताया आज के दौर पर किसी भी प्रकार की सरकारी बँक व प्रायव्हेट बँक को 10% ब्याज रिझर्व बँक के गार्ड लाईन के अनुसार देने का परमिशन नहीं है परंतु खुले आम सरकारी नियमो की धज्जीया उडाकर खुले आम जगदिश भूते जैसे कई औंर लोगो को बडी कमिशन का लालच गोर गरीब जनता को फसाने का काम किया जा रहा है समय रहते इन पर दिपांकर जैसे चिट फंड कंपनी पर लगाम नहीं लगाया तो सहारा कंपनी जैसे निवेशको का पैसा डूबने मे वक्त नहीं लगेगा !