भारी संख्या में युवाओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस में किया प्रवेश

बोईसर। राष्ट्रवादी पार्टी में जारी नए कार्यकर्ताओं ने संतोष पांडुरंग मराठे महाराष्ट्र प्रदेश सरचिटणीस के किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर तथा पार्टी की सकारात्मक विचारधारा से प्रेरित होकर जिल्हा सरचिटणीस किसन जाधव. विधान सभा अध्यक्ष गणेश पाटील, पालघर तालुका सचिव अजय करनकाळे, तलासरी तालुका अध्यक्ष अनिल चव्हाण, साहेबराव शिंपी, चैतराम पाटील, के द्वारा पक्ष में प्रवेश किया। सभी युवतियों महिलाओं पुरुषों के पक्ष प्रवेश करने पर संतोष पांडुरंग मराठे महाराष्ट्र प्रदेश सरचिटणीस ने खुशी जाहिर करने पक्ष का दुपट्टा पहना है और बधाई दी। यह प्रवेश बोईसर, चित्रालय क्षेत्र में 10 मार्च को हुआ। 

राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रवेश करने वालों सभी युवाओं का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
इस दौरान रविवार को बोईसर के युवाओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस की नीतियों व क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जताई। उससे पालघर की जनता का समुचित विकास हो रहा है। जिससे लोग स्वस्फूर्त होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष गणेश पाटील मौजूद रहे।

Previous Post Next Post