मुकेश पाटिल के नेतृत्व में बोईसर के दो दिग्गज युवा जाकिर जुमानी युवासेना बोईसर विधानसभा उपजिल्हा अध्यक्ष और प्रतिक पाटील युवासेना पालघर जिल्हा सचिव पद पर नियुक्ति

पालघर। शिवसेना पार्टी के उपनेता राजेश शहा व पालघर जिल्हाप्रमुख वसंत चव्हाण ने जाकिर जुमानी और प्रतीक पाटिल के किए गए कार्यों को देखते हुए जाकिर जुमानी युवासेना बोईसर विधानसभा उपजिल्हा अध्यक्ष और प्रतिक पाटील युवासेना पालघर जिल्हा सचिव पद पर नियुक्त पत्र सौंपते हुए शिवसेना पार्टी के उपनेता राजेश शहा और पालघर जिल्हाप्रमुख वसंत चव्हाण और सौरभ आप्या (पालघर जिल्हा अध्यक्ष) ने उम्मीद जताई है कि वे शिवसेना पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
 
बोईसर शहर में युवाओं में दो नाम हमेशा सामने आते रहते हैं जाकिर जुमानी और प्रतीक पाटील अक्सर युवाओं में चर्चित रहते हैं क्योंकि वह हमेशा युवाओं और गरीब परिवारों के लिए खड़े रहते हैं। पद पर नियुक्ति मिलने के बाद जाकिर जुमानी और प्रतीक पाटिल ने कहा हम आगे और अच्छे से काम करेंगे और जिस तरह हम काम करते हैं उससे कई गुना बेहतर तरीके से काम करने की कोशिश करेंगे 
जाकिर जुमानी युवासेना बोईसर विधानसभा उपजिल्हा अध्यक्ष और प्रतिक पाटील युवासेना पालघर जिल्हा सचिव पद पर नियुक्त किए जाने पर पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं समेत उनके तमाम शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


 

Previous Post Next Post