बोईसर में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक हिंदू भाइयों ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन।

जहा देश भर में हिंदू मुस्लिम के प्रतीक नफरत का माहोल बना हुआ है वही दूसरी तरफ पालघर जिले के बोईसर शहर में हिंदू भाइयों ने आज अलविदा जुमा यानी रमजान मुबारक के आखरी जुमा के दिन इफ्तार पार्टी का आयोजन किया और हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक देखने मिला।आप को बता दे के यह कार्यक्रम बोईसर शहर के भैया पाड़ा के हिंदू लड़की ने हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक देने के लिए इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमे शहर के कई बड़े लोग शामिल हुए हिंदू ,मुस्लिम सभी धर्म के लोगो ने एक साथ बैठ कर इफ्तार की और गले मिल कर अलविदा हुए।इस कार्यक्रम में NCP के महाराष्ट्र प्रदेश सरचतनिस संतोष अप्पा मराठे,रवि संखे पालघर जिला उपाध्यक्ष, तालुका सचिव अजय कारण काले, बोईसर शहर प्रमुख अर्जुन बवेशकर,पत्रकार ज्ञानेश्वर रामोशी, वसीम रहीम, सोनू यादव, राहुल सिंह, फिरोज भाई, आसिफ भाई, मेराज शेख, राहुल यादव, जुनेद शाह, खलील, नीरज, रोहित यादव,अन्य मेहमान उपस्थित थे।
Previous Post Next Post