धनानी शो रूम को MPCB का क्लोज़र नोटिस,48 घंटे में शो रूम बंद करने के नोटिस के बाद भी शो रूम का काम शुरू।

बोईसर शहर के मुकुट पेट्रोल पंप से सटे धनानी इंजियरिंग वर्क धनानी शो रूम के नाम से जाना जाने वाला शो रूम को महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा क्लोजर नोटिस दिनांक 15 मैं को जारी किया गया और 48 घंटे के भीतर शो रूम बंद करने का ऑर्डर नोटिस द्वारा शो रूम के मालिक को दिया गया था जिसके बाद भी शो रूम एमपीसीबी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक धनानी शो रूम धनानी इंजिनियरिंग को सारे डॉकम्नेट्स एमपीसीबी कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया था डॉक्यूमेंट्स जमा न कर पाने के के कारण धनानी शोरूम को क्लोजर नोटिस जारी कर 48 घंटे के अंतराल में बंद करने को कहा गया।
आप को बता दे के धनानी शो रूम सालो से बिना परमिशन के चलाया जा रहा था मिली शिकायत के आधार पर जब एमपीसीबी के अधिकारियों ने जांच की तो पाया के इस शो रूम को MIDC प्लॉट एलॉटमेंट नही है, और फॉर्म IV और फॉर्म V और मेंबर CHWTSDF, डिटेल्स HAZARDOUS वेस्ट, के कोई भी डॉक्युमेंट्स नही है जिसके बाद एमपीसीबी ने नोटिस जारी कर के धनानी इंजिनियरिंग को बंद करने का नोटिस जारी किया।

नोटिस जारी करने के बाद भी देखने मिल रहा है के धनानी एमपीसीबी के नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है चर्चा है के धनानी द्वारा महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तारापुर के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों को मैनेज कर के शो रूम धड़ल्ले बाजी से चला रहा है और वाशिंग, सर्विसिंग का काम जोरों से शुरू है।

अब देखना यह है के क्या महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा इस शो रूम को बंद न करने के कारण जुर्माना लगा कर बंद किया जाता है या ऐसेही इनके आशीर्वाद धनानी शो रूम पर बना रहता है जिस पर जनता की निगाहे टिकी हुई है।
Previous Post Next Post