तारापुर एम आई डी सी में उत्तम केमिकल कंपनी के व्यवस्थापन की बड़ी लापरवाही से पत्रे चढ़ाते समय निचे गिरने से कामगार की हुई मौत


बोईसर: पालघर जिले के बोईसर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र के उत्तम केमिकल प्लॉट नंबर टी-87 कंपनी में पत्रे चढ़ाने का काम कर रहे कामगार गोरेलाल सिंह अचानक नीचे गिरने से दर्दनाक मौत होने की घटना सामने आई आपको बतादे ठेकेदार महेश राणे के माध्यम से 4 और 5 तारीख को उत्तम केमिकल कम्पनी के उपर बिना कोई सुरक्षा उपकरण के काफी ऊंचाई पर पत्रे चढ़ाने का काम किया जा रहा था अचानक गिरकर गोरेलाल सिंह उम्र 32 वर्ष पैर फिसलकर जमीन पर गिर गया जिसको तुरंत पास के शगुन अस्पताल में भर्ती किया था चोट गंभीर लगने के कारण आज 15 अगस्त तारीख को सुबह 4 बजे इलाज के दौरान कामगार की दर्दनाक हो गई। मृतक कामगार के परिवार में 2 साल की बेटी और पत्नी हैं कामगार की मौत की खबर सुनते ही ठेकेदार नीलेश राणे अस्पताल में मृतक कामगार की लाश छोड़कर गायब हो गया है वहीं कंपनी मालिक पीड़ित परिवार का फोन उठाने ने असमर्थता दिखाकर जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहा है।मृतक का परिवार ने परिजनों ने पालघर जिला प्रशासन औद्योगिक संचालय (डीस)व बोईसर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है 
Previous Post Next Post