दिपांकर ग्रुप आफ चिट फंड कंपनी मालक सूयार्जी कांबले, जगदीश भूते अन्य दलालों ने निवेशको का करोडो रुपये लगाया दाव पर
उद्योजक, राजनेता, मजदुरो, कंपनी मालीक व्यवस्थापक सरकारी अधिकारीयों को निवेश के नाम पर लोगो को लगाया करोड़ों का चूना
आम जनता रास्ते पर
पालघर। बोईसर मे दिपांकर फाईन कॅप इन्व्हेस्टमेंट प्रायव्हेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के मालीक सूयार्जी कांबले, जगदीश भूते अन्य दलालों ने एजेंट के जरिये बोईसर के उद्योजक व आस पास गाव के राहने वाले राजनेता व तारापूर एम आई सी मे काम करने वाले मजदुरो वर्ग लोगो व तारापूर के कंपनी मालीक व्यवस्थापक सरकारी अधिकारीयों को जाल मे फसाकर 10% अधिक व्याज देने के नाम पर करोडो रुपये का निवेश करवाके फिल्मी स्टाईल मे पैसे डबल करने के नाम पर दिपांकर कंपनी ग्रुप के मालक सूयार्जी कांबळे, बोईसर की जनता गुमराह कर स्टाक मार्किट मे पैसे लगाकर डुबो दिया साथ ही निवेशको का पैसा हिंदी, भोजपुरी फिल्म बेव सिरीज मे लगाकर चूना लगाने कार्य करने का धक्का दायक खुलाशा हुवा है दर असल आपको बतादे नफा खोरी की लालच मे दिपांकर ग्रुप आफ कंपनी के मालीको ने एजेंट दलालो के जरिये बोईसर की करीब सात हजार से अधिक
निवेशको व करीब 200 करोड से अधिक रुपये निवेश करवाके मुनाफा कमाकर निवेशको द्वारा किये कागज पूर्ती मे व्याज दर देने के बजाय उनको चेक देकर चुना लगाने का कार्य किया जा रहा है वही राजेश कुमार पाण्डेय ने चौकाने वाला खुलासा किया हैं खुद मीडिया के सामने आकर आरोप लगाया कंपनी ने जिस शर्त पर हमसे वा हमारे साथियो से लाखों रुपये इंवेस्टमेंट करवाया था अपने किये गये वादो पर खरी नहीं उतर पा रही है जल्द हमारा पैसा कंपनी द्वारा रिटर्न नहीं किया गया तो हम अपने दर्जनो साथियो के साथ लिखित शिकायत बोईसर पुलिस थाने मे दर्ज करवाके मालीको के खिलाफ एम पी आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की चेतावनी दिया हैं
सुत्रो की माने कोर्ट ने दिपांकर के मालीक सूर्याजी कांबळे व अन्य साथीयो का पास पोर्ट जप्त कर लिया हैं।