Boisar News: बारिश का फायदा उठा कर फैक्ट्री से छोड़ा जा रहा केमिकल।

बोईसर: बोईसर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सालवी केमिकल कंपनी बारिश की आढ़ में फैक्ट्री का केमिकलयुक्त दूषित पानी खुले आम छोड़ने का मामला सामने आया है कंपनियों द्वारा बारिश का फायदा उठा कर खुलेआम रोड,गटर में केमिकल छोड़ने का काम को अंजाम दिया जा रहा है कंपनी द्वारा केमिकल छोड़ने का वीडियो हमारे हाथ लगा है इसी तरह कंपनियों द्वारा केमिकल छोड़ने का सिलसिला चलता रहा तो जल्द ही मानव जीव को बहोत बड़ी हानि का सामना करना पड़ सकता है।
 
महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा लगातार केमिकल छोड़ने वाली कंपनियों को नजर अंदाज किया जा रहा है जहा दूसरी तरफ स्थानिक लोगो का कहना है कि कंपनी द्वारा खुलेआम केमिकल छोड़ने के पीछे महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों का हाथ है जो कंपनी को संरक्षण दे रहे है जिस वजह से कंपनी खुलेआम निर्भय पने से केमिकल छोड़ने का काम कर रही है।
स्थानिक लोगो का यह भी कहना है कि अगर कोई कंपनी केमिकल छोड़ती है और हमारे द्वारा mpcb को जानकारी देने के बाद mpcb के अधिकारी कंपनियों पर चीरी मिरी कार्यवाई दिखा कर कंपनी के बचाव में कार्य करते हुए नजर आते है जबकि कोई कंपनी अगर केमिकल छोड़ते हुए पाई जाती है तो उसे तुरंत क्लोजर दें कर बंद करने का आदेश है।

अब देखना है के सालवी केमिकल पर महाराष्ट्र नियंत्रण मंडल द्वारा क्या कार्यवाई की जाति है क्या mpcb के अधिकारी सालवी केमिकल को क्लोजर दे कर बंद किया जाएगा या स्थानिक लोगो के बोलने के अनुसार चीरी मिरी कार्यवाई कर के कंपनी के बचाओ का कार्य करेंगे।

इस पूरे मामले पर स्थानिक लोगो की निगाहे बनी हुई है।
Previous Post Next Post