यूरिया माफिया राजू राठौड़ और प्रणाद द्वारा काला बाजार में बेचने के लिए रखा 60 गोनी यूरिया पुलिस ने किया जप्त।

पालघर: पालघर में एक बार फिर यूरिया खाद की कालाबाजारी सामने आई है. कृषि विभाग ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं की मदद से 60 गोनी यूरिया स्टॉक को जब्त कर लिया, जिसे पालघर के दहानू के गंजाड मणिपुर में बोईसर के यूरिया माफिया राजू राठौड़ और प्रणाद ने काला बाजार में बेचने के लिए तारापुर औद्योगिक इस्टेटकी फैक्ट्रियों में बेचने के लिए रखा था। एक ओर जहां सरकार की ओर से यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं किसानों का आरोप है कि सरकार के नियमों का पालन नहीं हो रहा है, क्योंकि पालघर जैसे ग्रामीण इलाकों में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. फिलहाल जिले में धान की रोपनी का काम तेज हो गया है और इस कारण किसानों की ओर से यूरिया की भारी मांग है, लेकिन पिछले एक माह से कृषि अधिकारियों और कृषि केंद्र द्वारा यूरिया की कृत्रिम कमी पैदा कर दी गयी है. जिससे किसानों में काफी आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर किसानों को यूरिया खाद नहीं दिया जा रहा है और कृषि दुकानदारों द्वारा इसकी कालाबाजारी की जा रही है, इसका खुलासा एक बार फिर हुआ है।
Previous Post Next Post