पालघर: पालघर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धेश महाले की महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के पालघर तालुका उपाध्यक्ष पर पर नियुक्ति की गई है यह नियुक्ति उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए। मनसे के अविनाश जाधव द्वारा नियुक्ति पत्र दे कर किया गया।
बोईसर शहर में सिद्धेश महाले अपने साथियों के साथ सामाजिक कार्य बोहत सालो से करते आ रहे है। जिसको देखते हुए उन्हें पालघर उपतालुका अध्यक्ष के पद सोपा गया और उनको आगे के कार्य को करने की बधाई दी।
बोईसर शहर में युवा न की बड़े बुजुर्ग और उनके सभी सुभ चिंतन उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाए दी।