बोईसर ग्रामपंचायत द्वारा दिए गए टेंडर में हृषि कन्स्ट्रक्शन कंपनी का भ्रष्टाचार आया सामने, बोईसर ग्रामपंचायत सदस्य पुष्पा धोडी ने उठाया आवाज।

बोईसर: बोईसर ग्रामपंचायत अंतर्गत साई नगर मे दो महिने के अंदर गटर टूटने लगी वही दुसरी तरफ पुराने गटर अभी भी सलामत है जनता ने आक्रोश दिखाते हुए कहा हृषिकेश पाटील नामक ठेकेदार द्वारा गटर का घटिया कार्य किया गया है। बोईसर शहर के साई नगर की जनता ने कहा रोड के ऊपर बने गटर की वजह से पानी गटर में नहीं जाने के चलते हमारे घर मे पानी जा रहा है। पानी घरों के अंदर जाने की वजह से घर का पूरा सामान खराब हो जाता है और रात भर उन्हें जागना पड़ता है। बच्चों को डेंगू और निमोनिया जैसी बीमारियां होती है।पानी इतना भर जाता है कि हम लोग रात भर घर के अंदर का पानी बाहर निकलते रहते है।
दांडीपाड़ा बैकरी के पीछे कुछ इस तरह ही करीबन 6 महीने पहले ऐसे ही गटर बनाया गया था उसकी भी अवस्था कुछ ऐसी है जहा पर लोग गटर से परेशान हुए पड़े है। जनता परेशान होकर पहुंची बोईसर ग्राम पंचायत सदस्य के पुष्पा धोडी ने आवाज उठाया उसके बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्यवाई होती हुई नजर नहीं आई जब ग्राम पंचायत के सदस्य होने के बावजूद उनकी आवाज नही सुनी जा रही है तो आम जनता की आवाज को ये भ्रष्ट अधिकारी जिनके आंखो पर भ्रष्टाचार की पट्टी बंधी हुई है उनकी आवाज कहा सुनाई देगी।
जानकारी के मुताबिक हृषिकेश पाटील पालघर जिले में सरकारी सड़कों और नालियों के निर्माण का काम खराब गुणवत्ता का करता है

बड़ा सवाल यह उठता है क्यों हर बार इसी ठेकेदार को ग्राम पंचायत द्वारा काम दिया जाता है आखिर ग्रामपंचायत के अधिकारी इस कांट्रेक्टर पर इतना मेहरबान क्यूं हैं जो हर टेंडर इसे ही मिलता है इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ऐसा बोईसर की जनता की मांग है।
Previous Post Next Post