कुख्यात गुटखा माफिया अमन शेख ने अपनाया नया नुस्खा सूरत में बंद पड़ी रोकड़ा गुटखा कंपनी की फर्जी पैकेट गुटखा बनाकर धड़ल्ले से कर रहा बिक्री
बोईसर में सार्वजनिक ठिकानों स्कूल कालेज के पास अवैध तरीके से धड़ल्ले से बिक रहे ड्रग्स नशीले पदार्थ व गुटखा माफियाओं के खिलाफ दबंग उप विभागीय पुलिस आधिकारी विकास नाईक द्वारा चलाई जा रही मोहिम रंग ला रही है वही घातक नशीले पदार्थ गुटखे से बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी युवाओं की जिंदगी को नया जीवनदान देने के लिए राष्ट्र हित समाज हित के लिए एक कदम आगे बढ़ाकर बोईसर में अवैध तरीके से ड्रग्स गुटखा सप्लाई करने वालो माफियो के खिलाफ हुंकार भरने के बाद मानो तो बोईसर के आस पास इलाको गुटखा ड्रग्स तस्करी करने वाले माफियायो को साप सूंघ लिया है पालघर के पुलिस अधिक्षक बाला साहेब पाटिल के नेतृत्व में जाबाज पुलिस आधिकारी विकास नाईक द्वारा ड्रग्स गुटखा माफियाओं के खिलाफ उठाए गए अहम कदम की पूरे बोईसर ही नहीं बल्कि पालघर जिले में काफ़ी सराहना की जा रही है जिसका उदाहरण पालघर जिले के अलग अलग पुलिस स्टेशनों में देखने को मिल रही है जाबाज पुलिस आधिकारी विकास नाईक के कड़ी मुस्तैदी के बाद गुटखे पर पर लगाम लगते देखने को मिला है पुलिस की नज़र प्रसिद्ध गुटखा ब्रांड विमल पान मसाला होने के बाद लोगो में विमल पान मसाला का क्रेज गिरते नज़र आ रहा है वही प्रसिद्ध गुटखा माफिया अमन शेख पुलिस के आंख में धूल डालकर किसी को किसी भी प्रकार शक न हो नया नुस्खा अपनाकर सूरत में बंद पड़ी एक रोकड़ा गुटखा नामक कम्पनी का फर्जी तरीके से पैकेट छपाई करवाके नकली रोकड़ा गुटखा बनाकर अमन शेख बोईसर के आस पास इलाके में धड़ल्ले से सप्लाई करने का मामला प्रकाश में आया है गुटखा माफिया अमन शेख पर अवैध गुटखा बेचने पर बोईसर पुलिस स्टेशन में कई मुदकमा दर्ज होने के बावजूद भी प्रशाशन को अंधेरे में रखकर बोईसर में जगह जगह पर रोकड़ा गुटखा झलक देखने को मिल रही है बोईसर के दबंग उप विभागीय पुलिस आधिकारी विकास नाईक के दिशा निर्देशों के बाद भी गुटखा माफिया अमन शेख द्वारा चलाए जा रहे गुटखे के काले कारोबार पर कब लगाम लगेगा जिस पर सबकी निगाहे टिकी हुई है