पालघर जिले के बोईसर तारापूर एम आई डी सी मे प्लाट नंबर W 200 शुभम इंडस्ट्रीज के मालीक बनकर द्वारा खुलेआम विद्यानगर मे स्थित एक इंजियरिंग वर्क शाप मे चार गुंडे के साथ घुसकर शाप की मालकिन के साथ मारपीट छेडखानी के साथ कामगारो के साथ दादागिरी कर जानलेवा हमलां करने का मामला प्रकाश मे आया हैं पीडित इंजीयरिंग शाप की मालकिन व कामगार गुंडे प्रवित्ती व्यक्ती बनकर व उसके साथीदारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये बोईसर पुलिस स्टेशन पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई हैं