बोईसर। एक ही गाले को दो-दो नोटरी कर कई लोगों से लाखो की धोखाधड़ी करने वाले भू-माफिया शिव कुमार गुप्ता पर किसका हाथ है।
भायंदर में सालों से मेहनत मुशाकत्त करके जमा किया हुवा पैसा लेकर आए बोइसर, पूरे परिवार में एक अच्छी जिंदगी की शुरवात करने की खुशी थी। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
2018 पालघर जिल्हा के भायंदर में रहने वाले शकीला गफ्फार अंसारी को बोइसर के गणेश नगर में रहने वाले शिवकुमार गुप्ता ने कहा गणेश नगर में के छत्तीस चाल में गाला दिलाता हु बोल कर उनसे 3,25,000 रुपए की मोटी रकम लेकर उन्हे नोटरी कर के दे दिया पर शिवकुमार ने बड़ी चालाकी से वह गाला किसी और को भी बेच दिया।
शिवकुमार गुप्ता ने शकिला गफ्फार अंसारी से कहा कि मैं आपके पैसे वापस कर दूंगा और उन्हें अब तक तीन चेक दिए पर वह चेक बाउंस हो गया। फिर उन्हें झूठा दिलासा देते देते 6 साल बीत गए पर अब तक उन्हें उनके मेहनत का पैसा नहीं मिला है। क्या ऐसे मासूम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले शिवकुमार गुप्ता नामक व्यक्ति पर होगी कार्रवाई ?
शकीला गफ्फार अंसारी जैसे कितने मासूम के साथ शिवकुमार ने धोखाधड़ी किया होगा यह बड़ा सवाल उठ रहा है। शकीला गफ्फार अंसारी जो पिछले 6 सालों से न्याय के लिए दौड़ रही है लेकिन अब तक इंसाफ नहीं मिला है। 6 सालो से मिल रही है सिर्फ तारीख।
2018 में शकीला गफ्फार अंसारी ने शिवकुमार गुप्ता नामक व्यक्ति को 3.25 लाख की रकम दी। अपने ही पैसों के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है
शिवकुमार गुप्ता को संरक्षण देने वालों का पता लगा रहे है हम। उनका भी जल्द होगा खुलासा ।
क्या शकीला गफ्फार अंसारी जैसे गरीब मासूमों को शिवकुमार गुप्ता जैसे ठगों से क्या मिलेगा इंसाफ ?